Breaking News

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला, कहा- पिछली सरकार के भ्रष्‍टाचार के चलते भर्तियां बंद थीं

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के भ्रष्‍टाचार के चलते यूपी में भर्तियां बंद थीं। योग्‍यता के बावजूद युवा भटक रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सरकार संभालने के साथ ही हमने कोशिश की। अब तक 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है। जब हमारी सरकार पांच साल पूरे करेगी तब तक पांच लाख युवाओं को हम नौकरी दे चुके होंगे।

मुख्‍यमंत्री, गुरुवार को मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश का माहौल है। यूपी की तरफ लोगो की निगाहें हैं। इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस में यूपी देश के अंदर सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है। यूपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। सबसे बड़ी आबादी के बावजूद पहले यूपी अर्थव्यवस्था में छठवें नम्बर पर था लेकिन अब हम देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आए हैं।

मेरिट के आधार पर मिल रहे मौके

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को ऑनलाइन मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट हुए हैं। शिक्षा जगत में ऐसे समय में काम करने का मौका मिला है जब नई शिक्षा नीति आयी हैं। 2022 में पूरे देश मे ये नीति लागू हो जाएगी। शिक्षा किताबी ज्ञान नहीं बल्कि इन्नोवेशन का भी माध्यम बनेगी। हर छात्र-छात्र के लिए विकल्प है।