फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों का सीजन जोरों पर है। एक बाद एक सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब सिंगर शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade) ने भी सात फेरे ले लिए हैं। ‘मैं परेशान’, ‘बलम पिचकारी’ और ‘लत लग गई’ जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वालीं शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड फरहान शेख (Farhan Shaikh) के साथ शादी की।
कौन हैं फरहान शेख?
बता दें कि शाल्मली, फरहान शेख को 6 साल से डेट कर रही थीं। फरहान एक साउंड इंजिनियर हैं। दोनों ने बेहद सिंपल तरीक से शादी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शादी में न तो ज्यादा बराती थे और न ही घराती। शाल्मली और फरहान ने 22 नवंबर को एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
सिंपल शादी, ना घराती और ना बराती
शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार यानी 30 नवंबर को अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी के लिए शाल्मली ने बेहद सिंपल लुक रहा। भारी-भरकम लहंगे के बजाय उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी में फेरे लिए। फरहान शेख ने भी सिर्फ ऑरेंज कुर्ता पहना था।
वरमाला पर अटकी निगाहें
शाल्मली और फरहान की शादी एकदम प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी ही शामिल थे। शादी की तस्वीरों में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी शाल्मली और फरहान शेख की यूनीक वरमाला। दरअसल दूल्हा-दुल्हन की वरमाला को उनके कुछ यादगार पलों की तस्वीरों और पॉमपॉम बॉल्स को जोड़कर बनाया गया था।
घर पर लिविंग रूम में शादी, निकाह भी किया
शादी की तस्वीरें शेयर कर शाल्मली ने बताया कि उन्होंने और फरहान ने 22 नवंबर को घर के लिविंग रूम में ही शादी की। तब वहां उनके पैरंट्स के अलावा कजन और कुछ आंटियां थीं। शालमली ने यह भी बताया कि वह अपनी शादी में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम रीति-रिवाज भी फॉलो करना चाहती थीं। इसलिए शाल्मली और फरहान ने हिंदू रीति-रिवाजों से अग्निकुंड के चारों ओर सात फेरे लेने के अलावा निकाह भी किया।