Breaking News

सावन लाया हरियाली तीज का त्योहार, बुला रही हैं खुशियों की बहार

हरियाली तीज अखंड सौभाग्य का सूचक है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देशभर में म​हिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखती हैं, ताकि उनके पति दीर्घायु हों और सुखी जीवन हो। युवतियां मनोवांछित वर की कामना से यह व्रत रखती हैं। इस वर्ष हरियाली तीज या श्रावणी तीज आज 11 अगस्त दिन बुधवार को है। इस दिन निर्जला व्रत रखते हुए माता पार्वती, भगवान शिव और विघ्नहता श्री गणेश जी की आराधना की जाती है। महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें हरे रंग की प्रमुखता रहती है। इस दिन विशेषकर हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहनने का रिवाज है। इस दिन पूजा में माता पार्वती को भी नई साड़ी और सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है। इस वर्ष हरियाली तीज के पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दें, ता​कि उन पर भी माता पार्वती और भगवान शिव का आशीष हो और वे भी खुशहाल रहें।

हरियाली तीज 2021 की शुभकामना एवं बधाई संदेश

1- हल्की-हल्की बारिश की फुहार है,

यह सावन की आई बहार है।

संग यारो के झूलें आओ,

आज तीज का त्योहार है।

हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

2. वर्षा की बूंदें इस सावन में,

धरती पर फैलाए चारों ओर हरियाली,

ये हरियाली का त्योहार ले जाए,

हर कर आपकी सब दुख और परेशानी।

आपको और आपके पूरे परिवार को हरियाली तीज की शुभकामनाएं और बधाई!

Happy Hariyali Teej 2021

3. मां पार्वती आपको अखंड सौभाग्य, सुख, शांति और समृद्धि दें,

खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें।

4. हरियाली तीज का त्योहार है उमंगों का त्योहार,

फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,

दिल से आप सभी को मुबारक हो प्यारा सा यह तीज का त्यौहार।

5. सावन लाया है हरियाली तीज का त्योहार,

बुला रही हैं आपको खुशियों की बहार।

6. व्रत हरियाली तीज का है बहुत ही प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।

7. मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,

गाए तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरियाली तीज।

8. हरियाली तीज का त्योहार है,

घेवर की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलों में सब के प्यार है।

9. हरियाली तीज का पावन त्योहार है,

सुहागन ने किया सोल​ह श्रृंगार है,

अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,

आप को माता पार्वती का वरदान है,

रहें सदा सुहागन, हमेशा आप पर शिव का आशीर्वाद है।

10. हरियाली तीज के पावन पर्व पर,

आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों,

आपकी जोड़ी सदा बनी रहे,

जीवन में खुशियां मिलें,

हर संकट का नाश हो।