Breaking News

सरिस्का के जंगल में 15 दिन में तीसरी बार लगी आग, फूले प्रशासन के हाथ-पांव

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर स्थित सरिस्का के जंगल (Sariska Forest) में 15 दिन में तीसरी बार आग (fire for the third time in 15 days) लग गई है। इसके चलते प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। पहाड़ी इलाकों में आग लग जाने के कारण इसे बुझाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार जंगलों में जीव जंतुओं और बाघों को सुरक्षित करना चाहती है। लेकिन बढ़ता तापमान मुसीबत बना हुआ है।

तब लगाए थे हेलीकॉप्टर
प्रशासन 15 दिनों में तीसरी बार लगी आग को बुझाने में जुटा है। पहाड़ी की ऊपरी सतह पर आग लगने से प्रशासन और वनकर्मियों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसके चलते आग बुझाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे पहले लगी आग को बुझाने के लिए प्रशासन को सेना के दो हेलीकॉप्टर बुलाने पड़े थे। तब बाद 48 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया था।

ऊपर तक पहुंचना भी मुश्किल
इस बार जहां आग लगी है वहां न तो दमकल पहुंच सकता है और न ही कोई अन्य वाहन। प्रशासन और ग्रामीण किसी तरह पैदल वहां तक पहुंचकर आग बुझाने के जतन में लगे हैं। आग कब बुझ पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा । लेकिन पिछले 15 दिनों से अलवर जिले का तापमान 40 के पार पहुंच जाने से आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है।