रिर्पोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। संस्कार भारती जिला सहारनपुर की एक बैठक देवबंद स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष मुकुल गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अवगत कराया गया कि सँस्कार भारती के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नववर्ष अभिनंदन, विक्रम संवत 2079 के शुभ उपलक्ष्य में एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान बताया गया कि नववर्ष आगमन पर चंदन- वंदन अभिनंदन कार्यक्रम व वैदिक मंगल गान स्वस्तिवाचन का आयोजन किया जाएगा व पूरे वर्ष विश्व शांति स्थापित रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना वैदिक मंत्रों के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष स्तुति शर्मा ने कहा हमें अपनी संस्कृति व परंपराओं के अनुरूप नव वर्ष को भव्यता- दिव्यता के साथ मनाना चाहिए। हमारी संस्कृति विशाल है व उदार है सच्चे अर्थों में मानवता को बढ़ावा देने वाली है। इस अवसर पर बीके कश्यप, रघुनाथ पंडित, वीरेंद्र प्रताप सिंह, पीयूष शर्मा, नकुल खन्ना आदि उपस्थित रहे।