शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 57,000 के स्तर पार चला गया जबकि निफ्टी 17,000 के लेवल के करीब पहुंच गया. हैवीवेट भारती एयरटेल, HDFC बैंक, टीसीएस और एचडीएफसी में तेजी से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ.
सेंसेक्स इस समय 121 अंकों की तेजी के साथ 57,011.21 और निफ्टी 30.40 अंकों की बढ़त के साथ 16,961 के स्तर पर कारोबार कर है. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा Bharti Airtel के शेयर में 2.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील के शेयर में बढ़त आई है.
दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में कमजोरी नजर आ रही है.
7 सेशन में 1000 अंक बढ़ा सेंसेक्स
7 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है. 18 अगस्त 20201, को सेंसेक्स ने 56000 के स्तर को पार किया था. वहीं, 31 अगस्त को इसने 57000 के स्तर को पार कर लिया. इससे पहले, 13 अगस्त को सेंसेक्स ने 55000 के स्तर को पार किया था.
BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल कई नए मुकाम हासिल किए. 21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 अंक के स्तर को पार किया था. अगले महीने 3 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ. 5 फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ. 8 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ. 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ.
22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा. 7 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ. 4 अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ और उसके बाद 13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार हुआ. अब 18 अगस्त को सेंसेक्स ने 56000 के स्तर को पार किया.
सेंसेक्स 765 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
बता दें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 765 अंक उछलकर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी
16,900 के ऊपर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार को बल मिला.
सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था. अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी प्रकार, निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था. निफ्टी पिछले छह कारोबारी सत्रों में से पांच में रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है.