देश भर के कई राज्यों में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। उद्धव ठाकरे की पार्टी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ की तुलना आतंकवादी संगठन अलकायदा से की है। साथ ही बीजेपी को आतंकवाद से जोड़ा है। शिवसेना ने ऐसे आरोपों के लिए हाल के सियासी घटनाक्रमों का सहारा लिया है। भगवा पार्टी ने अपनी लेख में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ”आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के लिए जो ऑपरेशन लोटस चलाया गया था, वह फेल हो गया है।”
शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि सरकारें चुनकर लाने की बजाय विरोधियों की सरकारों को गिराने और पार्टी तोड़ने की सियासी घटनाएं खूब हो रही हैं। भगवा खेमे के कहना है कि इस कारण से विष्णु का पसंदीदा फूल ‘कमल’ बदनाम हो गया है। ‘ऑपरेशन लोटस’ अलकायदा की तरह दहशतवादी शब्द बन गया है। शिवसेना का कहना है कि दिल्ली की सरकार को गिराने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन कमल फेल हो गया है। इससे भाजपा की पोल खुल गई है। सामना में बिहार का भी जिक्र है, जहां हाल ही में सरकार बदली है। साथ ही यह भी कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी चंद्रशेखर राव ने अमित शाह को खुली चुनौती दी कि ‘ईडी, सीबीआई आदि लगाकर मेरी सरकार गिराकर दिखाओ।’