Breaking News

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक संदेश में बोले- दिल में भारत के लिए खेलने का सुकून

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। आज सुबह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा। क्रिकेट को अलविदा कहते हुए उन्होंने खासतौर से अपने परिवार, बचपन के कोच, टीम इंडिया और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा। धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। इस मुकाबले में वो महज 3 रन बना सके थे।

Shikhar Dhawan announced his retirement  : धवन ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो सुकून में हैं। रिटायरमेंट लेते हुए उन्हें किसी बात की दुख नहीं है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत खेला है। भारत के लिए खेलते हुए धवन का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक पारियां खेली। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में उनका बेहद अहम योगदान था। वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए।

धवन ने टेस्ट में 34 मुकाबले खेल, जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए। धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में उनके नाम 17 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी है। वहीं टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। धवन ने टी20 में भी 11 अर्धशतक बनाए हैं।