Breaking News

शर्त पूरी करने के लिए छिपकली खा गया शख्स, फिर जो हुआ…

दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए किसी चीज को लेकर शर्त लगाना कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसा ही वाक्या ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हुआ। यहां एक पार्टी के दौरान डेविड डूवेल नाम का शख्स अपने दोस्तों से शर्त पूरी करने के लिए छिपकली खा गया। जिससे उसके पेट में संक्रमण फैल गया और 10 दिन बाद उसकी मौत हो गई।

उसकी पार्टनर एलिरा ब्रिकनेल ने बताया कि वह एक प्यारा पिता था। एलिरा कहती हैं कि डेविड का जाना उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है। वह बताती हैं कि उनको 100 प्रतिशत इस बात की जानकारी नहीं है कि डेविड की मौत कैसे हुई? लेकिन उसके डेथ सर्टिफिकेट में लिखा है कि उसने एक छिपकली निगल लिया था। इस तथ्य को ध्यान में रखकर वह इस बात का अनुमान लगा रही हैं कि उस पार्टी में क्या हुआ होगा।

आमतौर पर माना जाता है कि छिपकलियों से कोई खतरा नहीं होता। लेकिन छिपकली कितनी खतरनाक होती हैं, आज हम आपको बताते हैं। छिपकली में मल और इसके लार में सल्मोनेला नाम का एक बैक्टीरियम पाया जाता है।  जिससे फूड प्वाइजनिंग का खतरा बहुत ज्यादा होता है। अक्सर सुना जाता है कि खाने में छिपकली गिरने से लोगों की तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई।