Breaking News

शराब पार्टी में कई नामचीन हस्तियां शामिल, पुलिस को सामने देख चौंक गया पूर्व कांग्रेस विधायक

शराबबंदी वाले गुजरात में पुलिस ने एक पूर्व विधायक सहित 8 लोगों को शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी को थाने लाया गया है. पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की 3 बोतल, पूर्व विधायक की कार और मोबाइल भी जब्त किया है. मामला गुजरात के खेड़ा जिले में गुरुवार देर रात का है. यहां महेमदावाद रोड पर कटकपुर भाटिया लाट इलाके में पुलिस को शराब पार्टी चलने की सूचना मिली. सूचना पर खेड़ा टाउन पुलिस ने छापा मारा, जिसमें महेमदावाद तहसील के पूर्व विधायक गौतम चौहान सहित 8 लोग शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए.

शराब पार्टी करते पकड़े गए आरोपियों में पूर्व विधायक के अलावा और भी कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों में महेमदावाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नैषाद भट्ट को भी मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूर्व विधायक सहित पकड़े गए सभी 8 आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए खेड़ा के सिविल अस्पताल भेजा है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गौतम चौहान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वह खेड़ा जिले में सहकारी बेंक के चुनाव के सिलसिले में मतदाताओं से मिलने गए थे. इस दौरान ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बनाने का आरोप लगाया. बता दें कि खेड़ा के जिला सहकारी बैंक में 30 जनवरी को चुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा ने पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे हैं.