Breaking News

‘शनि’ की राशि में ‘सूर्य’ का गोचर, इन पांच जातकों को हो रहा फायदा

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है। वैसे तो ज्योतिष शास्त्रो (Astrology) के अनुसार शनि को कई नामों से जाना जाता है, जैसे मन्दगामी, सूर्य-पुत्र, शनिश्चर और छायापुत्र आदि। शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं, इसलिए मंदगामी कहलाते हैं। यही वजह है कि 14 जनवरी को वे शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह बदलाव ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) के मुताबिक 5 राशि वाले लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा, हाांकि शनि राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती और कुछ राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी, जबकि शनि गोचर से कुछ राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी।

मेष- मेष राशि वालों के लिए शनि गोचर शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको कार्यस्थल पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह समय शुभ है। ऑफिस में मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं।

वृषभ- शनि गोचर के दौरान आपको नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यापारियों के लिए यह समय शुभ रहेगा। इस दौरान धन लाभ के आपको कई अवसर मिलेंगे। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

सिंह- सिंह राशि वालों को मेहनत का फल मिलेगा। आय में वृद्धि के योग बनेंगे। कोर्च-कचहरी के मामलों में फंसे लोगों को शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। वाहन व भवन सुख की प्राप्ति हो सकती है।

धनु- धनु राशि वालों को शनि गोचर के साथ ही शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। शनि गोचर काल में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन संचय करने में आप सफल रहेंगे। आमदनी में वृद्धि हो सकती है।

मीन-राशि के जातकों को करियर में पद-पैसे के साथ-साथ लोकप्रियता भी मिलेगी। आप करियर में वो ऊंचाइयां छुएंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। राजनीति में सक्रिय जातकों को बड़ा पद मिल सकता है।