Breaking News

शनि की उल्टी चाल से बनने जा रहा केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

जून के मध्य में शनि वक्री (Shani Vakri ) चाल चलने वाले हैं. शनि 17 जून को कुंभ राशि में रात 10 बजकर 48 मिनट पर वक्री चाल चलने वाले हैं. साथ ही शनि की इस वक्री स्थिति से केंद्र त्रिकोण योग का निर्माण भी होने जा रहा है. शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. दरअसल, शनि लगभग ढाई साल के समय में एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिष में शनि सबसे महत्वपूर्ण ग्रह (important planet) माने जाते हैं.

शनि कर्मफल दाता (giver of karma) है. यह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करता है. शनि अगर कुंडली में मजबूत है तो जातक को सकारात्मक फल प्रदान होता है. वहीं, अगर शनि कुंडली में कमजोर है तो जातक को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि शनि के वक्री (retrograde of saturn) होने से किन राशियों को लाभ होगा.

1. मेष
शनि के वक्री होने से मेष राशि वालों को फायदा होगा. करियर में सबसे ज्यादा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उसका फल अच्छा प्राप्त होगा. सेहत में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकता है. मेहनत करते जाइए आने वाले समय में यही शनि आपको सब कुछ प्रदान करेंगे. आर्थिक कार्यों (economic functions) के लिए यह समय अनुकूल है. धन लाभ के योग बनेंगे. बिजनसे वालों को फायदा प्राप्त होगा.

2. वृषभ
शनि के वक्री होने से केंद्र त्रिकोण राजयोग (Center Triangle Raja Yoga) का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिष में यह योग बेहद शुभ माना जाता है. इस समय आमदनी बढ़ोतरी का योग बन रहा है. बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा. सेहत में सुधार होगा. अनुशासित जीवन व्यतीत करने से लाभ प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में खुशियों का आगमन होगा. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने का अच्छे योग बन रहे हैं.

3. मिथुन
शनि के वक्री होने से मिथुन राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पुरानी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. आर्थिक तौर पर शनि का वक्री बेहद अच्छा माना जा रहा है क्योंकि इससे मिथुन राशि (Gemini) वालों के धन के योग बन रहे हैं. भाई बहनों का साथ प्राप्त हो सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है लेकिन फायदा होगा. छात्रों के लिए ये समय अच्छा है.

4. सिंह
शनि की वक्री स्थिति का सिंह राशि वालों पर सबसे ज्यादा प्रभाव दिखेगा. इस दौरान व्यापारिक फैसलों में मुनाफा प्राप्त होगा. व्यवसाय में लाभ के योग बनने लगेंगे. नौकरी में अच्छी आय के योग बन रहे हैं. परिवारवालों का साथ प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन अच्छा व्यतीत होगा. तरक्की के योग बन रहे हैं. शनि की वक्री स्थिति आर्थिक समृद्धि लेकर आने वाली है.

5. मकर
इस दौरान आप आर्थिक रुप से मजबूत तो होंगे ही, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखी जाएगी. आपको अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से अपार धन लाभ होगा. संभव है कि इस दौरान कोई नई नौकरी या व्यापारिक क्षेत्र में भी आप कोई बड़ी डील करने में सक्षम हो. इस समय शनि देव की कृपा से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. किसी भी संपत्ति में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये समय अनुकूल रहेगा.

इन राशियों को रहना होगा सावधान
शनि की उल्टी चाल से कर्क, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इन सभी राशियों को अगले 05 महीने तक शनि की दृष्टि से सावधान रहना होगा.

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.