हमारे हिन्दू धर्म में शनिदेव को न्यायधीश माना गया है। कहते है जिस व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा होती है उसके सारे दुःख, सुख में बदल जाते है और जिस व्यक्ति पर शनि की कुदृष्टि पड़ती है उसका सुख, दुःख में बदल जाता है। कई कार्य ऐसे होते है जिसे शनिवार को करने से मना किया जाता है। खासकर शनिवार को तेल और जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए।
शनिवार को करे ये कार्य:
ज्योतिष के अनुसार शनिवार को घर में तेल और जूते-चप्पल लेकर नहीं आना चाहिए, क्योंकि तेल शनि को प्रिय है और शनिवार को तेल का दान किया जाना चाहिए।
इन बुरे प्रभावों से बचने के लिए शनिवार को घर में तेल और नए जूते-चप्पल खरीदकर न लाएं। बल्कि इस दिन तेल और जूते का दान करें।
शनिवार को तेल या जूते-चप्पल घर लेकर आने से शनि का बुरा प्रभाव हम पर पड़ता है। जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ है उनके लिए ये काम और भी ज्यादा बुरा फल देने वाला रहता है।