Breaking News

विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 300 से ज्यादा लोग बीमार, अब आई ये खबर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 330 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, ये मामला लातूर जिले की नीलांगा तहसील का है. यहां एक शादी में खाना खाने से लोगों की हालत बिगड़ गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये घटना रविवार को केदारपुर गांव में हुई जहां पर सैकड़ों लोगों के लिए खाना बना था.

अधिकारी ने बताया, ‘खाना खाने के बाद लोगों ने बेचैनी की शिकायत की, जबकि कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया. केदारपुर और जवालगा गांव के कुल 336 लोगों को अम्बुल्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. कुछ का वालांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. अब सभी की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है. ज्यादातर लोगों को छुट्टी दे दी गई है.’ अधिकारी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की शिकायत करने वालों में 133 लोग जवालगा गांव के, 178 केदारपुर के और 25 काटे जवालगा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए तीनों गांवों में स्वास्थ्य दल मौजूद हैं.