राजकीय आईटीआई कालेज अमराईगांव में विधायक रामचंद्र यादव ने नई फैकेल्टी का भूमिपूजन किया। विधायक के साथ नगर पंचायत मां कामख्या धाम चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला भी रहे। उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार हर सम्भव गरीबों की मदद करने के लिए तैयार है। राजकीय आईटीआई कालेज में कांफ्रेंस हाल, स्मार्ट क्लासरूम, साइकिल स्टैंड, गैराज, 6 नग टाइप 2 के आवास का निर्माण किया जाएगा। सत्यवीर सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, वलबीर गौड़, अवर अभियंता हर गोविंद वर्मा, अधिशासी अभियन्ता वीरेंद्र कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।
विधायक ने लगाई जनचौपाल
विधायक रामचंद्र यादव ने डाक बंगला रुदौली में लोक सभा चुनाव के बाद जन चौपाल में जन समस्या सुनी। विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से लोगो ने जनता दरबार में समस्याएं बताई।ज्यादातर मामले तहसील और पुलिस के आए। जनसमस्या के निस्तारण में की जा रही हवाली को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर विकास मिश्रा, दिनेश यादव, राम नवल लोधी, रामदेव यादव, निर्मल शर्मा, राज किशोर सिंह, उबेद अहमद मौजूद रहे।