Yamaha ने Fluo नाम से 125cc स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को ब्राजील में लॉन्च किया है। Fluo तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट के साथ आता है। नए Fluo में ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 12-वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी लाइट, ऑटो स्टार्ट/ स्टॉप और स्मार्ट की जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 25-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है।
Fluo 125cc में 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8,000 rpm पर 9.5 bhp की पावर और 5500rpm पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साइलेंट स्टार्टर मोटर को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका वजन 102 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 4.2 लीटर है। Yamaha Fluo की कीमत 13,390 ब्राजीलियाई रियल (लगभग 216,587 रुपए) है।