Breaking News

लॉकडाउन में बिना पार्लर जाए अपने बालों की ड्राईनेस को करें दूर, यहाँ जानिए आखिर कैसे

बालों को घना, मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी है। इससे रूखापन दूर होता है और बालों को पोषण भी मिलता है इसलिए हेयर चंपी करना बेहद फायदेमंद है लेकिन क्या आप बालों की मसाज करने का सही समय और तरीका जानते हैं.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार, बालों में कब और कैसे तेल लगाना चाहिए और इससे क्या-क्या फायदे होते हैं।बालों की तेल मसाज करना बेहद जरूरी है। इससे बालों को जड़ों से मजबूती है।‌ हेयर फॉल व ड्राईनेस की परेशानी दूर होकर बाल सुंदर, घने, लंबे, मुलायम नजर आते हैं।

इसके लिए आप बादाम, नारियल आदि किसी भी नेचुरल तेल को यूज कर सकती हैं। अच्छा और जल्दी रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2-3 बाल की तेल मालिश करें।

बालों को नरिश करने के लिए हॉट टॉवल मसाज फायदेमंद होती है। इसके लिए तौलिए को गुनगुने पानी से निचोड़ लें। फिर इससे बालों को 8-10 मिनट तक लपेट लें। बाद में ताजे पानी सिर धो लें।

एक हफ्ते में कम से कम 1-2 बार ऑयल मसाज करें। इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन फ्लो बढ़ेगा और बाल हेल्दी होंगे। साथ ही इससे आप रिलैक्स भी महसूस करते हैं।