Breaking News

लॉकडाउन में आम आदमी को लगा झटका, रसोई गैस की कीमतों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी

कोरोना वायरस के बीच केंद्र सरकार ने लोगों को लॉकडाउन में राहत दी है। लॉकडाउन 5 में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए है जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी। लेकिन इसके साथ ही देश की ऑयल कंपनी ने आम आदमी की जिंदगी में एक झटका भी दिया है। जिससे लॉकडाउन के दिनों में आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके चलते 1 जून से आम जनता को रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। जिसके बाद अब सिलेंडर की नई कीमतें बढ़कर 593 रुपये पर आ गई है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपये बढ़कर 1139.50 रुपय हो गया है। IOC की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपय हो गई है। जो पहले 581.50 रुपये थी।

gas-price

बाकि राज्यों में हाल
इसी तरह कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 616.00 रुपये हो गई है। जो पहले 584.50 रुपये थी। वहीं मुंबई में गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर की कीमत 590.50 रुपए है जो पहले 579.00 रुपये थी। और चेन्न ई में 606.50 रुपए कीमत हो गई है। चेन्नई में रसोई गैस की कीमत 569.50 रुपये हुआ करती थी।