लगातार कई दिनों से सोने-चांदी के दाम गिर रहे हैं। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के दामों में कमी देखी गई। निवेशकों का मानना है कि सोना खरीदने का ये सबसे सही समय है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शादी का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के दाम बढ़ जाते है। सप्ताह के आखिरी दिन कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। HDFC Securities के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार यानी कि 26 फरवरी को सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उसके अगले सप्ताह में सोने के दाम में कुल 522 रुपये कि गिरावट आई। पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले वर्ष कोरोना के महामारी के कारण लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने के दाम 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले वर्ष सोने ने 43 फीसदी का रिटर्न दिया था। यदि उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है। आंकड़ों के मुताबिक सोने के दाम में अगस्त 2020 के मुकाबले 12,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हो चुकी है।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी के दाम 66,627 प्रति किलो की कीमत थी मगर दिन खत्म होते-होते चांदी और कमजोर हो गई। कुल 1,822 रुपये की गिरावट के साथ चांदी 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। 1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये और ऊपर चला गया था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। चांदी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 15,105 रुपये प्रति किलो सस्ती है।