देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आए हैं और 817 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 44,291 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बात कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,98,43,825 पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 4,60,704 हैं और अब तक कुल 4,05,028 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत नीचे गिरकर वर्तमान में 2.37 प्रतिशत हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.42 प्रतिशत हो गया है. वहीं, 36.48 करोड़ वैक्सीन की डोज देशभर में अब तक लगाई गई हैं.
सरकार का कोरोना टेस्टिंग पर जोर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में टेस्टिंग पर जोर देते हुए पिछले 24 घंटों में 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए. अब तक भारत में कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन यानी बुधवार को देश में कोरोना के 43,733 केस दर्ज किए गए थे और मंगलवार को 34,703 नए मामले सामने आए थे. लगातार दो दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 हो गया है.