Breaking News

रियाद को निशाना बनाते हुए किया रॉकेट हमला, पर नाकाम किया गया: सऊदी अरब

सऊदी अरब (Saudi Arabia) पर एक बार फिर यमन (Yemen) से हमला करने की कोशिश की गई है. हूती विद्रोही (Houthis Rebels) लगातार सऊदी की राजधानी रियाद को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि रियाद (Riyadh) प्रशासन के अलर्ट रहने से एक बड़ा हमला फिर से हवा में ही नाकाम कर दिया गया. सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि उसने राजधानी रियाद पर दागी गई एक मिसाइल और दक्षिणी प्रांत को निशाना बनाते हुए दागे गए ड्रोन को बीच में रोक कर नष्ट कर दिया है.

सऊदी अरब देश में होने वाले हवाई हमलों के लिए यमन के हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराता रहा है. सऊदी नीत सैन्य गठबंधन ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने रियाद की ओर एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी. इसके अलावा जिजान प्रांत की ओर बम से लदे तीन ड्रोन दागे गए. चौथा ड्रोन एक अन्य दक्षिण पश्चिमी शहर को निशाना बनाते हुएदागा गया. इसके अलावा बाकी ड्रोन पर भी नजर रखी जा रही है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सोशल मीडिया पर साझा हो रहे वीडियो

 

इस हमले के संबंध में अभी हूती विद्रोहियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है. यह हमला पश्चिम एशिया में तेजी से बढ़ रहे तनाव के बीच हुआ है. इससे एक दिन पहले ही इजराइल के पोत पर ओमान की खाड़ी में विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट ने सामरिक जलमार्गों पर पोतों की सुरक्षा को लेकर चिंता को एक बार फिर हवा दी है. सरकारी अल ए खबरिया टीवी ने रियाद में हवा में विस्फोट जैसी किसी चीज के फुटेज दिखाए. लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के वीडियो साझा किए हैं.