सोशल मीडिया पर होने वाली ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में जोधपुर का एक शख्स सोशल मीडिया पर हुई ठगी का शिकार बना और उससे 10 लाख रूपये ऐंठ लिए गए. दरअसल, जोधपुर के संजय कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी खिवसिंह की कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक प्रियंका कुमार नाम की महिला से दोस्ती हुई और दोनों के बीच फेसबुक के जरिए ही बातचीत होने लगी. एक दिन प्रियंका ने कहा कि मेरे चाचा रेत का काम करते हैं, उन्हें काम करते वक्त एक चमकीली धातु मिली जिसकी हमने जानकारी करवाई तो पता लगा कि वो धातु सोना है. हमें डर लग रहा है कि ये सोना हमसे कोई लूट लेगा या चोरी कर लेगा तो आप ये सोना ले लो, हम आपको सस्ते में दे देंगे.
इसके बाद खिवसिंह प्रियंका के बताए अनुसार असम पहुंचा और वहां प्रियंका उसे लेने आयी. खिवसिंह बरपेटा से गुवाहाटी गया और गुवाहाटी से उसके गांव गया, जहां प्रियंका का चाचा मिला जो कि गूंगा था. उसने सोने की धातु का एक टुकड़ा काटकर खिवसिंह को दे दिया. जब खिवसिंह उसे लेकर जोधपुर आया तो सुनार से जांच करवायी, पता लगा कि वो सोना ही है. इसके कुछ दिन बाद प्रियंका का फोन आया तो उसने कहा कि 2 किलो 300 ग्राम सोना का चाचा 20 लाख मांग रहे है लेकिन आपको 10 लाख में दे देंगे. इसके बाद 11 फरवरी को खिवसिंह असम गया और 10 लाख रुपये दे आया और वो धातु ले आया. उस धातु की जब सुनार से जांच करवाई तो पता लगा कि वो सोना नहीं है, इसके बाद खिवसिंह ने प्रियंका के सभी नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन बंद मिला. उसने प्रतापनगर थाने में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. थाने के उपनिरीक्षक रामकृष्ण ताडा का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.