Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफलता पूर्वक हुई बाइपास सर्जरी

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास सर्जरी सफलता पूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। राष्ट्रपति की हालत फिलहाल स्थिर है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को 27 मार्च को जांच के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल ने उनकी जांच के बाद बाइपास सर्जरी के लिए मंगलवार का दिन तय किया था। ऑपरेशन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति की स्थिति पर गहनता से नजर रखी जा रही है।

राष्ट्रपति को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था।