उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने दिव्यांग छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए 182 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की कुल 9108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा. स्टाइपेंड के लिए 40 पर्सेंट तक दिव्यांग छात्राएं आवेदन कर सकती है. इसके लिए मेडिकल बोर्ड या सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होगा. दिव्यांग स्टूडेंट को दो हजार रुपये हर महीने के हिसाब से दिए जाएंगे. ये स्टाइपेंड 10 महीने तक दिया जाएगा.
ये है स्कॉलरशिप का उद्देश्य
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य दिव्यांग छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. क्लास एक से क्लास 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाती है. समर्थ ऐप (Samartha APP) पर ऐसी छात्राओं को पूरा विवरण भरना जरूरी होगा. इसके लिए छात्राओं को ऐप की मदद से आवेदन करना होगा.
आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक योग्य छात्राओं की लिस्ट विद्यालय प्रबंध समिति के सामने रखेंगे. यहां से अनुमोदित छात्राओं की लिस्ट खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे जिला कमेटी के सामने रखेंगे. जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट होंगे. 22 फरवरी तक इसकी लिस्ट का अनुमोदन करके समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय को भेजा जाएगा.
बिहार में इस स्कॉलरशिप की रकम बढ़ाई गई
बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhymantri Kanya Utthan Yojana) की राशि दोगुनी कर दी गई है. इस योजना के तहत ग्रेजुएट क्वालीफाई लड़कियों को 50 हजार रुपए और इंटरमीडिएट पास लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. पहले इंटर पास लड़कियों को 10 रुपए दिए जाते थे, वहीं ग्रेजुएशन पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाते थे. इस योजना की पूरी जानकारी कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.