भगवान राम को प्रभु विष्णु का सातवां अवतार बताया जाता है. हिंदू धर्म में भगवान राम के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा है. ऐसे में तो राम भगवान का जन्म अयोध्या में हुआ था और लाखों भक्त वहां दर्शन के लिए भी जाते हैं, लेकिन राम को समर्पित मंदिर पूरे भारत में पाए जाते हैं, जो देश के अलग अलग हिस्सों में हैं.
राम राजा मंदिर का निर्माण एक भव्य किले के रूप में किया गया है. ये मंदिर देखने में काफी सुंदर है.ये मंदिर टीकमगढ़ जिले में पड़ता है. राम राजा मंदिर की दीवारें और संगमरमर का प्रांगण इस मंदिर की सुंदरता को बढ़ाते हैं.
नासिक में स्थित कलाराम मंदिर भी भारत का एक खूबसूरत राम मंदिर है. दरअसल यहां पर भगवान राम की 2 फीट ऊंची काली मूर्ति है जिस कराण से इस मंदिर का ये अनोखा नाम पड़ा है. मंदिर में देवी सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां भी स्थापित हैं.
अयोध्या में राम मंदिर हमेशा हिंदुओं के लिए प्रमुख रहा है, अयोध्या भगराम राम की जन्मभूमि है.शांत घाट, सुंदर मंदिर और भगवान राम में हिंदुओं की अपार आस्था अयोध्या में राम मंदिर की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. फिलहाल एक भव्य रूप में इन दिनों यहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
जम्मू में रघुनाथ मंदिर काफी फमेस है. खूबसूरती और श्रद्धा का प्रतीक ये मंदिर माना जाता है. इस मंदिर में करीब लगभग सात अन्य मंदिर हैं जो हिंदू धर्म के अन्य देवताओं को समर्पित हैं.
रामास्वामी मंदिर तमिलनाडु में स्थित है. मंदिर की नक्काशी आपको भा जाने वाली है, इस मंदिर पर शानदार नक्काशी महाकाव्य रामायण के समय में हुई सभी प्रसिद्ध घटनाओं को दर्शाती है. यहां भी भगवान राम, लक्ष्मण और सीता मां की मूर्ति स्थापित हैं.
Sita Ram Mandir Compressed सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर हमेशा से फेमस रहा है. प्रभु राम का ये मंदिर तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम में स्थित है.कहते हैं ये वो जगह है जहां भगवान राम ने सीता को लंका से वापस लाने के लिए गोदावरी नदी पार की थी.
त्रिप्रयार श्री राम मंदिर केरल के त्रिशूर जिले में स्थित है. इस मंदिर में शानदार लकड़ी की नक्काशी की गई है.एकादशी उत्सव इस मंदिर में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है.