Breaking News

यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बरसात, जमकर बरसेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत

भारत के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है और कुछ क्षेत्रों में भयंकर बारिश (Heavy Rain) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय है और बादल जमकर बरस रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की आशंका जताई है। जबकि, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं पर तेज बारिश होने की भी संभावना है।

30 जून तक बरसेंगे बादल
आईएमडी (IMD) का कहना है कि दिल्ली व पंजाब के कुछ हिस्सों के अलावा हरियाणा और राजस्थान में फिलहाल बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जुलाई तक यहां बारिश होने की संभावना है और तभी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों में 30 जून तक हल्की या तेज बारिश पड़ सकती है।

28 फीसदी अधिक बारिश
आईएमडी ने बताया कि मानसून के मौसम में अब तक 28 फीसदी अधिक बारिश हुई है। 23 जून तक देश में 145.8 मिमि बारिश हुई है। हालांकि, कुछ हिस्से जैसे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है। लेकिन लू से घबराने वाली कोई बात नहीं है।

दो दिन देरी से पहुंचा मानसून
बता दें, इस बार मानसून केरल में दो दिन की देरी के साथ पहुंचा। इसके बावजूद 7 से 10 दिन पहले भारत के अधिकांश हिस्से को कवर लिया है। दिल्ली में मानसून को लेकर आईएमडी का कहना था कि, राजधानी में 15 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है। लेकिन दिल्ली के कुछ ही हिस्सों में मानसून की दस्तक हुई है। हालांकि, राजधानी के लोगों को इस बार गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश की वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी मगर फिलहाल बारिश रुकी हुई है।