Breaking News

यूपी में गंगा ने बरसाया कहर, गावों में घुसा पानी

बलिया में गंगा नदी लगातार उफान पर है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, और गंगा का पानी खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर बह रहा है।ऐसे में बलिया की सदर और बैरिया तहसील के 50 से ज्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हैं।बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो के घरों में बाढ़ का पानी घुस आया है।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किसानों की फसलें बाढ़ में डूब गई हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गो पर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बाढ़ ग्रस्त गांवों के लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर गए है।बाढ़ के चलते पशुपालकों के सामने मवेशियों के चारे के संकट खड़ा हो गया है।जबकि प्रशासनिक अफसर बाढ़ एवं राहत कार्य को लेकर कवायद में जुटे हुए है।

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात है,और किसी भी आपदा से निपटने के लिए मुस्तैद नजर आ रही हैं।जबकि बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन,राजस्व और सिंचाई विभाग की टीमें हालात पर नजर और नियंत्रण की कवायदों में जुटी है।