Breaking News

यूपी-बिहार के बॉर्डर पर चलने लगी गोली, जब तक समझ में आता; तब तक हो गया कांड

बिहार में ना तो शराब का सेवन करने के मामले रुक रहे हैं और ना ही उसकी कालाबजारी. बिहार में जब से शराब पर पाबंदी लगी है, तब से धड़ल्ले से लोग अवैध तरीके से शराब की खरीद बिक्री कर रहे हैं. इस अपराध में बिहार की सीमाओं से सटे दूसरे राज्यों के अपराधी पर संलिप्त हैं. इस बीच बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और यूपी के शराब माफियाओं के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है.

घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास की है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है. वहीं, घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी बताए गए हैं, जो कुचायकोट थाना में तैनात है. एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है. सदर अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है और शराब माफिया से पूछताछ की है.