कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित हैं जिसपर लगाम लगाने के लिए अब कोरोना वैक्सीन की मदद ली जा रही हैं। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों में डर भी हैं जिसके चलते लोगों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर भी चलाए जा रहे हैं। इन सभी के बीच रूस में एक गजब का ऑफर निकाला गया है। जी दरअसल यहाँ निकाले गए नए ऑफर में यह कहा गया है कि जो लोग कोरोना वैक्सीन लगाएंगे उन्हें फ्री में आइसक्रीम दिया जाएगा।
जी हाँ, एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑफर में कहा गया है कि जो लोग सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें फ्री में एक आइसीक्रीम दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक अब इस ऑफर का असर देखने के लिए मिल रहा है। धीरे-धीरे ही सही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में टीकाकरण केन्द्र के प्रमुख चिकित्सक नताल्या कुजेंटोवा ने कहा है कि, ‘इस ऑफर से पहले लोग टीका लगवावने के लिए नहीं आ रहे थे। लेकिन, अब कुछ संख्या बढ़ी है।’
वैसे कहा यह जा रहा है कि इस ऑफर के बाद भी केवल 35 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। इस बारे में आगे उन्होंने कहा है कि, ‘जिस तरह मॉल में हमने प्रत्येक दिन 300 लोगों को वैक्सीन लगाए थे। उस तरह के परिणाम देखने को नहीं मिल रहे हैं।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, ‘रूस में ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। यहां का आंकड़ा लंदनत और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी काफी पीछे है।’