प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 7 रुपए प्रति लीटर घटाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत सरकार के इस कदम की तारीफ की है। इसके साथ ही अपने देश की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता।
इमरान खान ने कहा कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता। वह रूस से रियायती दर पर तेल खरीदता है और अपने आम लोगों को राहत देता है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि भारत क्वाड का हिस्सा है। अमेरिकी दबाव के बाद भी उसने जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार भी पाकिस्तान की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए काम कर रही थी।
बाहरी दबाव के चलते पाकिस्तान में हुआ सत्ता परिवर्तन
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही है। उन्होंने कहा कि ‘मीर जाफरों और मीर सादिकों’ ने बाहरी दबाव के आगे झुककर पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन कर दिया।