केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में जो 43 मंत्री शामिल होंगे, उनकी सूची जारी कर दी गई है.
मंत्रिमंडल में कुल सात महिलाओं को जगह दी गई है. इसमें अनुप्रिया सिंह पटेल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी, मीनाक्षी लेखी, दर्शना वी जार्दोश, प्रतिमा भौमिक और भारती प्रवीण पवार के नाम शामिल हैं.
पीएम मोदी की बैठक की जो तस्वीर जो सामने आई है इसमें पहली कतार में आरसीपी सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे देखे जा सकते हैं.
बैठक में लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे. उनके मंत्री बनने को लेकर विवाद भी हो रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन समेत कई मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.