Breaking News

मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए लंगूर के कटआउट, जानिए इसकी वजह

लखनऊ में मेट्रो स्टेशनों पर पिछले कई दिनों से बंदरों की संख्या बढ़ गई है। जिससे लोगों का कई दिक्कते हो रहीं है इसी से निपटने के लिए लखनऊ मेट्रो प्रशासन ने एक नई तरकीब लगाई है। मेट्रो के 9 स्टेशनों पर जगह-जगह लंगूर के कटआउट लगा दिए गए हैं। कटआउट के साथ लंगूर की आवाज भी प्ले की जाती है जिससे अब स्टेशनों पर बंदरों का आना कम हो गया है।

स्टेशन कंट्रोलर विवेक मिश्रा के अनुसार ‘शुरुआत में हमने एंग्री लंगूर की आवाज प्ले की थी। इससे कुछ हद तक बंदरों पर असर हुआ लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं हुआ इसलिए मैनेजमेंट ने डिस्प्ले लगाने का फैसला किया।’

कटआउट के साथ लंगूर की आवाज करते हैं प्ले

स्टेशन कंट्रोलर ने बताया, ‘जब कटआउट के साथ आवाज प्ले की गई तो लंबे समय बंदर नहीं आए और समय-समय पर कटआउट्स की पोजिशन भी बदली जाती हैं।’