देश के सबसे बड़े कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और नीता अंबानी काफी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। दोनों का घर एंटीलिया अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चाओं में छाया रहता है। एंटीलिया का नाम दुनिया के खूबसूरत घरों की लिस्ट में आता है।
बात रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई की करें तो खबरों के मुताबिक यह आंकड़ा 1.5 करोड़ रुपए प्रति मिनट का है। लॉकडाउन के दौरान भी यह कमाई 90 करोड़ रूपये प्रति घंटा की रही है। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के घर के माली को कितनी सैलरी मिलती है? आइये इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है। इस घर में 27 मंज़िला आलिशान ईमारत है, जोकि 40000 स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है। इस घर की अनुमानित कीमत 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। इस घर में 168 कारों के लिए 7 मंजिला गैराज है। इसके साथ ही स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हैल्थ सेंटर 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कारोबार जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा और महंगा उनका घर एंटीलिया भी है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होती है। इसका कारण है उसकी खूबसूरती और उसमें रखी गई बेशकीमती और आलीशान चीजें।
इसकी खूबसूरती और इसकी फैस्लिटी किसी बड़े आलीशान होटल को भी मात देती है। साउथ मुंबई के ऑफ पेडर रोड ‘अल्टामाउंट रोड’ पर स्थित एंटीलिया हाउस में 27 मंजिला इमारत है, जहां से समुद्र भी साफ दिखाई देता है। दुनिया भर के सबसे महंगे घरों में एंटीलिया का नाम भी शामिल है।
इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीबन 600 है। बात मुकेश अंबानी के एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की करें, तो बता दे यहां ज्यादातर स्टाफ की सैलरी 2 लाख रूपये प्रति माह की है। ये सभी जानकारियां हमने आधिकारिक हिन्दी न्यूज बेवसाइडस के आधार पर इक्ट्ठा की है।