गयाः जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शनिवार की शाम चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. गांव की चार महिलाएं इस तरह एक महिला को पीटती रहीं लेकिन किसी शख्स ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. ऐसा किया गया होता तो महिला की जान बच सकती थी.
शनिवार को ही गांव में हुई थी एक युवक की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक देवंती देवी शनिवार को घर में अकेली थी. शनिवार को ही गांव के रामप्रवेश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र राकेश मंडल की मौत हो गई. वह बीते कई दिनों से बीमार था. उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रही थी और शनिवार को उसकी मौत हो गई.
इधर, युवक की हुई मौत के बाद गांव की चार महिलाएं रूही देवी, सिताबो देवी, नगीना देवी और सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि देवंती देवी की वजह से युवक की मौत हुई है. इसके बाद वे डायन का आरोप लगाकर देवंती की पिटाई करने लगीं. कोई लाठी-डंडे से मारने लगा तो कोई ईंट चलाने लगा. इस घटना के बाद जब तक कोई कुछ करता इससे पहले ही महिला की मौत हो गई.
सभी आरोपित महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आनन-फानन में लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुरुआ थाना की पुलिस गांव में पहुंची. इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में गांव की ही चार महिलाएं रूही देवी, सिताबो देवी, नगीना देवी और सुनीता देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.