लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 में भाजपा (BJP) के खराब परफॉर्मेंस का असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिखने लगा है. बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी समेत NDA का परफॉर्मेंस उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. प्रदेश में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. भाजपा इनमें से सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं, जबकि पार्टी ने कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
लोकसभा चुनाव में महारष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन से निराश देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में हुई हार की जिम्मेदारी लेता हूं. मेरा राष्ट्रीय नेतृत्व से निवेदन है कि मुझे महाराष्ट्र सरकार में जो पद मेरे पास है, उससे मुक्त कर दिया जाए, ताकि मैं पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर सकूं और उसे आगे बढ़ा सकूं.’ बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपाने शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार गुट) के साथ चुनावी गठजोड़ किया था. साल 2019 के संसदीय चुनाव में बीजेपी का शिवसेना के साथ चुनावी गठजोड़ था. उस वक्त शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था.