Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक! नागपुर में लौटा पाबंदियों का दौर, शाम 4 बजे बंद होंगी दुकानें

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दावा किया था कि नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. इसके बाद अब शहर में कोविड-19 (Covid-19) से जुड़ी पाबंदियों का दौर लौटने लगा है. यहां रेस्टोरेंट और दुकान संचालन की समयसीमा घटाई गई है. इसके अलावा मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने भी कहा है कि शहर में तीसरी लहर आ चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

जारी किए गए वीडियो में मेयर कहती हुई नजर आ रही हैं, ‘कोविड-19 की तीसरी लहर आ नहीं रही, आ गई.’ महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्यौहार की शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है. पेडनेकर ने लोगों से त्यौहार के समय घर पर ही रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. खबर है कि नागपुर में रेस्टोरेंट का समय रात 8 और दुकानें बंद करने का समय शाम 4 बजे कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से ये आदेश जारी किए गए. कैबिनेट मंत्री राउत ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर नागपुर पहुंच गई है. साथ ही उन्होंने जल्द ही पाबंदियों का ऐलान किए जाने की बात कही थी. उन्होंने शहर में लगातार दो दिनों से दहाई के अंक में मिल रहे संक्रमण के आंकड़ों का हवाला दिया था.