Breaking News

मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर भूस्खलन, लक्ष्मणपुरी के पास सड़क के दोनों ओर लगा जाम

मसूरी: प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. मसूरी में बीते देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण मसूरी टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन के चलते बाधित है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

वहीं, प्रशासन द्वारा मार्ग पर जेसीबी मशीन से मलबे को हटाया जा रहा है. जिससे मार्ग पर यातायात को जल्द सुचारू किया जा सके. वहीं, मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से मलबा आ रहा है, जिससे मार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन जोन बन गया है. जिससे मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. भूस्खलन क्षेत्र के आसपास जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है, जिससे मलबे को तत्काल साफ कर यातायात को सुचारू किया जा सके.