Breaking News

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को काटनी होगी 12 साल की सजा

मलेशिया की शीर्ष अदालत (top court of malaysia) से पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक (Former Prime Minister Najib Razak) को राहत नहीं मिल पाई। अदालत ने 1MDB राज्य निधि की लूट से जुड़े मामले में 12 साल की सजा को बरकरार रखा है। नजीब की यह आखिरी अपील रद्द होने का मतलब है कि वह तत्काल प्रभाव से अपनी सजा काटना शुरू करेंगे। इसके साथ ही वह देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो जेल जाएंगे। संघीय अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि उसका सर्वसम्मति से मानना है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सही फैसला दिया और नजीब की अपील में दम नहीं है।

अदालत ने नजीब की दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की। बता दें कि 1MDB साल 2009 में सत्ता में आने के बाद नाजीब द्वारा स्थापित एक विकास कोष था। जांच के दौरान पता चला कि फंड से कम से कम 450 करोड़ डॉलर की चोरी की गई जिसे उस समय के पीएम रहे नजीब और उनके सहयोगियों द्वारा अंजाम दिया गया। इस घोटाले ने अमेरिका और कई अन्य देशों में जांच को गति दी और 2018 के चुनावों में नजीब की सरकार के पतन का कारण बना।