Breaking News

मरुधरा की धरती पर लहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, 15 जनवरी को होगा ध्वजारोहण

देश की स्वतंत्रता को 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजस्थान के जैसलमेर (jaisalmer) जिले में सेना युद्ध संग्रहालय के पास पहाड़ी की चोटी पर खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज (national flag) फहराया जाएगा. 15 जनवरी को सेना दिवस (indian army day) पर 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा झंडा फहराया जाएगा जिसका वजन लगभग 1,000 किलोग्राम है. झंडा खादी ग्रामोद्योग (khadi gramodyog) ने बनाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसलमेर में सेना के स्टेशन के पास जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पहाड़ी पर यह झंडा फहराया जाएगा. झंडे को लगाने के लिए दर्जनों मजदूर और जेसीबी मशीनें काम में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि झंडा लगभग 37,500 वर्ग फुट एरिया में फैला है.

दुनिया का सबसे बड़ा खादी झंडा
माना जा रहा है कि झंडा रोहण के इस आयोजन को देखने के लिए कई पर्यटकों के जैसलमेर शहर आने की उम्मीद है. वहीं 15 जनवरी को सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य लोग आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और मुंबई में लेह के बाद जैसलमेर तीसरा स्थान होगा जहां दुनिया का सबसे बड़ा खादी झंडा फहराया जा रहा है.

लेह में फहराया गया था 1400 किलो का झंडा
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर लद्दाख के लेह में खादी के कपड़े से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था जिसका वजन 1400 किलो था और 225 फुट लंबा व 150 फुट चौड़ा था. इस दौरान लेह के उप-राज्यपाल आरके माथुर और सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवने भी उपस्थित रहे थे.

इसके अलावा बीते साल नवंबर में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के दौरान भारतीय सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर 76 फीट लंबा झंडा फहराया था. झंडे का निर्माण भारतीय सेना और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया था. भारतीय सेना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ये झंडा फहराया गया.

मालूम हो कि भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस यानी आर्मी डे मनाया जाता है. इस साल 74वां आर्मी डे मनाया जा रहा है. आर्मी डे के दिन भारतीय सेना की वीरता, सेना के अदम्य साहस और देश के लिए सेना की कुर्बानी को याद किया जाता है.