Breaking News

मम्मी-पापा बने जैचरी लेवी और मैगी कीटिंग, नन्हें शहजादे की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सुनाई गुडन्यूज

हॉलीवुड एक्टर जैचरी लेवी और उनकी पत्नी मैगी कीटिंग का घर किलकारियों से गूंज उठा है। कपल ने 2 अप्रैल को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।मैगी कीटिंग ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। वहीं अब उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर और नाम इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

PunjabKesari

 

कपल की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। शेयर की तस्वीर में दोनों का हाथ अपने नवजात बेटे के ऊपर रखा हुआ नजर आ रहा है। बच्चे ने एक प्यारी सी ड्रेस पहनी हुई है जिस पर लिखा है – ‘2025 में आने वाली सबसे अच्छी चीज।’

 

सोशल मिडिया पोस्ट में कपल ने अपने बेटे के नाम को भी रिवील किया है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम काफी यूनिक रखा है। पोस्ट के मुताबिक कपल के बच्चे का नाम हेंसन एज्रा लेवी पुघ है।

बता दें कि साल 2024, दिसंबर में इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट के जरिए जैचरी लेवी ने बताया था कि वह और मैगी पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक अल्ट्रासाउंड की फोटो और समुद्र किनारे की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी।प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था-‘मैं बचपन से ही पिता बनना चाहता था। यह मेरे दिल की गहराई से जुड़ी इच्छा थी। अब जाकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर शुरू हो रहा है।’