मनसुख हिरेन की संदिग्ध की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को झटका लगा है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौंप दी थी, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस कोर्ट चली गई थी. ठाणे कोर्ट ने आज महाराष्ट्र एटीएस को झटका देते हुए उसे मनसुख केस के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि एंटीलिया के बाहर जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिली थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन थे. उनकी संदिग्ध मौत हुई थी. परिवार वालों ने पुलिस अफसर सचिन वाजे पर आरोप लगाया था. इसी केस में सचिन वाजे गिरफ्तार किए गए थे और बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वाजे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. NIA की जांच में सामने आया है कि वाजे ने अपना फेक आधार कार्ड बनवाया था. इस आधारकार्ड में तस्वीर वाजे की ही थी, लेकिन उनके नाम की जगह ‘सुशांत सदाशिव खामकर’ लिखा था. NIA को आधार कार्ड की कॉपी ट्राईडेंट होटल से मिली है. जांच में यह भी सामने आया है कि वाजे नीले रंग के 2 बैग्स के साथ होटल में दाखिल हुआ था. संभावना है कि इस आधार कार्ड के सहारे वाजे ने कई जगह होटल बुक करवाए थे.