उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीच सड़क पर एक मनचले की पिटाई हो रही है. छात्रा को सरेआम छेड़ने के आरोप में उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई हुई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस घटनाक्रम में एक दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि सड़क पर बने पुलिस सहायता केंद्र पर ताला लटका हुआ था. जब छात्रा भीड़ के साथ मनचले को सबक सिखा रही थी तो मौके पर कोई पुलिसवाला नहीं था. बताया जाता है कि एक छात्रा रामकथा मार्ग से कोचिंग पढ़कर लौट रही थी, तभी बाइक सवार मनचले ने न केवल उसके साथ छेड़खानी की बल्कि बीच रास्ते पर बदनीयती से उसे हाथ भी मारा.
छात्रा किसी तरह उससे खुद को बचाकर अपने घर जा रही थी तभी मनचले ने रोडवेज के सामने बाइक लगाकर उसे रोक लिया. फिर क्या था छात्रा के सब्र का बांध टूट गया और देखते ही देखते वो मर्दानी बन गई और युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. मनचला माफी मांगता रहा, लेकिन छात्रा उसे सबक सिखाती रही. छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई और मनचले पर लात, घूसे, चप्पल बरसाने लगी. यह तमाशा करीब आधे घंटे तक सड़क पर चलता रहा और पुलिस का कोई अता-पता नहीं चला. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए योगी सरकार ने पुलिस कड़े निर्देश दे रखे हैं. बावजूद इसके रोडवेज परिसर के पास बने पुलिस सहायता चौकी पर ताला बंद था. अभी हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ है.