Breaking News

मक्का की मस्जिद में अब अदा कर सकेंगे नमाज, जानिए सरकार का क्या है फैसला

सऊदी अरब ने फैसला किया है कि रमजान की शुरुआत के साथ ही मक्का की पावन मस्जिद में लोगों की एंट्री शुरू कर दी जाएगी। यहां उन लोगों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी हो। इनके अलावा ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है और 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर चुके हैं या ऐसे लोग जिन्हें कोरोना इन्फेक्शन हो चुका है और वे ठीक हो चुके हैं, उन्हें भी एंट्री दी जाएगी।

वैक्सिनेशन का स्टेटस सऊदी अरब की कोविड-19 ऐप Tawakkalna पर रजिस्टर करना होगा। इसे पिछले साल इन्फेक्शन को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया गया था। जिन लोगों को ग्रैंड मॉस्क या मदीना में पैगंबर की मस्जिद में जाना होगा, या उमराह करना होगा, उन्हें Tawakkalna और उमराह की ऐप Eatmarna पर रजिस्टर करना होगा। जगह के हिसाब से इजाजत दी जाएगी।