Breaking News

भारी गिरावट के साथ आज इस भाव में खरीदे सोना, धनतेरस पर होगा जबरदस्त उछाल

शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पूरी दुनिया के सामने आ गए। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई और जो बाइडेन जीत गए। अमेरिकी चुनाव के नतीजों का असर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी देखने को मिला। शुक्रवार को सोने का दामों में गिरावट दर्ज की गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में सोने का भाव 2.71 फीसदी उछला था जो 9 अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी तेजी थी। भारतीय बाजार में भी यहीं तेजी देखने को मिली। बीते सत्र में सोने में 2.47 फीसदी और चांदी में 4.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। लेकिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने के दिसंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 175 रुपये यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी देखी गई। जिसके बाद अब सोना 51, 880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का भाव 51,912 रुपये हो गया था। वहीं, चांदी में भी तेजी देखी गई। चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 190 रुपये यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,443 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर 64,479 रुपये प्रति किलो खुला।

 

इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स के अनुसार शुक्रवार को सोने में कमजोरी देखने को मिली। शुक्रवार को सोने के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 5.25 डॉलर यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। जिसके बाद अब सोने का भाव 1,941.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। बीते सत्र में कॉमेक्स पर सोना 1,954.30 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। हालांकि कॉमेक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 25.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। बता दें कि आने वाले दिनों अमेरिकी के नए राष्ट्रपति कोरोना महामारी में राहत पैकेज लाने की कोशिश में होंगे। जिससे धातुओं के दाम में भी तेजी आएगी।