लैंड रोवर इंडिया ने आज भारत में नई जनरेशन की लग्जरियस रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV 2022) को लॉन्च किया है. पिछले साल ग्लोबल बाजारों में लॉन्च किया गया, 2022 रेंज रोवर की कीमत भारत में ₹ 2.31 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. कार निर्माता ने यह भी घोषणा की है कि एसयूवी के लिए बुकिंग आज से भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी है. 2022 रेंज रोवर एसयूवी, जो अब अपनी 5th जनरेशन में है, एक नए लुक, नए इंजन ऑप्शन के साथ आती है और कई सारे नए फीचर्स और नई तकनीक से भरी हुई है. यह कार निर्माता के नए फ्लेक्सिबल मॉड्यूलर लोंगिट्युडिनल आर्किटेक्चर पर आधारित है.
लैंड रोवर नई रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) को तीन ट्रिम्स में पेश करेगा जिसमें एसई, एचएसई और ऑटोबायोग्राफी शामिल हैं. कंपनी अगले साल तक फर्स्ट एडिशन वैरिएंट भी पेश करेगी, जो यूनिक स्पेसिफिकेशन वाले ऑटोबायोग्राफी मॉडल पर आधारित होगा. पांच एक्सटीरियर कलर के ऑप्शन के बीच वैरिएंट को विशेष रूप से सनसेट गोल्ड सैटिन फिनिश में पेश किया जाएगा.
2022 Range Rover का डिजाइन
2022 रेंज रोवर की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है, जो लंबे व्हीलबेस वर्जन में 5.25 मीटर तक, चौड़ाई में 2.20 मीटर, हाईट में 1.87 मीटर तक, लगभग 3 मीटर के व्हीलबेस के साथ, जो लंबे व्हीलबेस वर्जन में 3.19 मीटर तक जाती है. नई रेंज रोवर एसयूवी पांच सीटों के साथ स्टैंडर्ड या लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी.
नई लग्जुरियस रेंज रोवर एसयूवी के लुक्स के बारे में बात करें तो नई रेंज रोवर 500 मीटर तक की बीम रेंज के साथ डीआरएल के साथ एक नई ग्रिल और डिजिटल एलईडी हेडलैंप डिजाइन के साथ आती है. एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन और स्प्लिट टेलगेट के साथ नया बोट टेल रियर है.
2022 Range Rover के स्पेसिफिकेशंस
रेंज रोवर में और भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें नई 13.1 इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जिसे लैंड रोवर के लेटेस्ट पिवी प्रो सिस्टम के साथ ऐड किया गया है. यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कम्पेटिबल है. इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन के अलावा, पीछे के यात्रियों के लिए 11.4-इंच टचस्क्रीन यूनिट्स का एक पेयर भी है. केबिन को पॉल्यूशन पार्टीकल्स से फ्री रखने के लिए इसमें 1,600-वाट मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम के साथ-साथ केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्रो भी मिलता है.
पांचवीं जनरेशन रेंज रोवर एसयूवी तीन ऑप्शन ऑफर करती है. इसमें 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 394 hp का आउटपुट और 550 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसी डीजल यूनिट भी है जो 341 एचपी और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. तीसरा ऑप्शन एक बड़ी 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 515 hp और 750 Nm का पीक टॉर्क बनाता है.