देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 10 हजार 883 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 223 नए केस आए. 24 घंटे में 19 हजार 965 मरीज ठीक हुए. 151 लोगों की मौत हुई. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार 706 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 1 लाख 52 हजार 869 संक्रमितों ने जान गंवाई है. देश में बीते चार महीने में 8.23 लाख कोरोना एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले ये लगातार बढ़ रहे थे. 17 सितंबर को यह आंकड़ा 10.17 लाख के पीक पर पहुंचा था, जो अब 1 लाख 92 हजार 308 पर आ गया है. जनवरी के 19 दिनों में ही इनमें 50,000 की कमी आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम छह बजे तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,12,007 लोगों को टीका लगाया गया. आखिरी रिपोर्ट मिलने के बाद यह डेटा अपडेट किया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक, अब तक साइड इफेक्ट (AEFI) के 10 मामले सामने आए हैं. इनमें दिल्ली में चार, कर्नाटक में दो, और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया. अब तक देश में इसका एक भी गंभीर मामला नहीं है.