रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सीनेटर ने अमेरिकी सीनेट में एक विधेयक पेश किया है जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन से संसद में यह सत्यापित करने की मांग की गई है कि क्वाड का ऐसा कोई देश राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित क्वार्डिलेटरल विचार-विमर्श में हिस्सा नहीं ले रहा है जिसके खिलाफ वह दंडात्मक CAATSA (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रो सैंक्शंस एक्ट) प्रतिबंध लगाते हैं। विधेयक को टेक्सास से रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने पेश किया है और इंडियाना से सीनेटर टाड यंग व कंसास से सीनेटर मार्शल रोजर इसके सह-प्रस्तावक हैं।
यह विधेयक रूस से एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत के खिलाफ काटसा के दंडात्मक प्रविधान लगाने से राष्ट्रपति को हतोत्साहित करता है। यह विधेयक सीनेट में 28 अक्टूबर को पेश किया गया था, लेकिन इसका मसौदा सोमवार सुबह सार्वजनिक किया गया। मालूम हो कि क्वाड में अमेरिका के अलावा भारत, जापान और आस्ट्रेलिया शामिल हैं। 24 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में इसकी शिखर बैठक की मेजबानी की थी। यह बिल पेश किए जाने से एक दिन पहले ही दो प्रभावशाली सीनेटरों मार्क वार्नर और जान कार्निन ने बाइडन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह अमेरिका के राष्ट्रीय हित में भारत के खिलाफ काटसा के प्रविधान लागू न करें।