टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2020) में भारत की अवनि लखेरा (Avani Lekhara) ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में ये पहला गोल्ड मेडल है. उनकी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उन्हें फोन लगाकर बधाई दी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी अवनि को बधाई दी. वहीं, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उन्हें दिव्यांगों के लिए बनी पहले एसयूवी गिफ्ट करने की बात कही है.
शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वालीं अवनि लखेरा (Avani Lekhara) को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उनके प्रदर्शन को ‘असाधारण’ बताया. उन्होंने ये भी लिखा कि उनके मेहनती स्वभाव और खेल के प्रति जुनून से ही ये सब संभव हो पाया है. उन्होंने उनके भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं. पीएम ने अवनि को फोन कर गोल्ड जीतने पर बधाई दी और कहा कि उनकी जीत बड़े गर्व की बात है. अवनि को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत की एक और बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है. उन्होंने अवनि को पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर भी बधाई दी.
वहीं, आनंद महिंद्रा ने अवनि को दिव्यांगों के लिए बनी पहली SUV गिफ्ट देने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ दिन पहले दीपा मलिक (Deepa Malik) ने उन्हें दिव्यांगों के लिए SUV बनाने का सुझाव दिया था. ऐसी SUV दीपा टोक्यो में चलाती हैं. इसके बाद महिंद्रा ने ऐसी SUV पर काम किया और अब ये बनकर तैयार है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि वो इस SUV को अवनि को गिफ्ट करेंगे. अवनि लखेरा के अलावा भारत के तीन और खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में मेडल जीते. उन सभी को पीएम मोदी ने बधाई दी. अवनि से पहले योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने भारत को डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल दिलाया. इस पर पीएम मोदी ने इसे ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस’ बताते हुए लिखा कि उनकी सफलता नए एथलीटों को प्रेरणा देगी. पीएम मोदी ने योगेश कथुनिया को फोन भी लगाया और उन्हें बधाई दी.
उनके अलावा देवेंदर झाझरिया (Devendra Jhajharia) ने भी जैवलिन थ्रो में सिल्वर जीता. पीएम मोदी ने देवेंद्र झाझरिया के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं. देवेंद्र झाझरिया के अलावा सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Gurjar) ने भी जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता. पीएम मोदी ने सुंदर के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने उल्लेखनीय साहस और समर्पण दिखाया है. 24 अगस्त से शुरू हुए पैरालंपिक में भारत को अब तक 7 मेडल मिल चुके हैं. भारत ने पैरालंपिक खेलों में अब तक एक गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं. मेडल टैली में भारत अभी 23वें नंबर पर है. सबसे ज्यादा 106 मेडल चीन ने और उसके बाद 62 मेडल ग्रेट ब्रिटेन ने जीते हैं.