देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और वैक्सीनेसन का अगर भी थोड़ा बहुत दिखने लगा है। कोरोना का कहर कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कई अनारक्षित ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने का फैसला किया है। गुरुवार से कई अनरिजर्व्ड ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। वहीं उत्तर रेलवे ने हाल ही में कई आरक्षित ट्रेनों को अनारक्षित ट्रेनों में बदल दिया है। ये सभी ट्रेनें 12 अगस्त 2021 से संचालित हो रही हैं।
कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी
भारतीय रेलवे ने सलाह दी है कि सभी रेल यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप के जरिए इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। यात्री भारतीय रेलवे की वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) पर भी जा सकते हैं।
फिर शुरू हुआ इन ट्रेनों का संचालन
ट्रेन संख्या 04640 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04488 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04487 चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04669 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04670 हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04538 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04537 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04489 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04490 पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।