Breaking News

भाजपा को हराने के लिए गोवा में बनेगा नया समीकरण, गोवा में सोनिया, ममता, केजरीवाल साथ-साथ

पांच राज्यों (Five States) में चुनाव तिथियों (Election Dates) का ऐलान होने के साथ चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गई है। गोवा (Goa) में भाजपा (BJP) को सत्ता से दूर रखने के लिए घोर विरोधी दल कांग्रेस (Congress), तृणमूल (Trinamool) और आप (AAP) आपस में मिल सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने स्वयं इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे। हम गोवा में कांग्रेस और आप से भी गठबंधन (Alliance) करने को तैयार हैं। ममता के साथ ही तृणमूल के एक और सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमारा मकसद भाजपा को हराना है और हम इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। भाजपा (BJP) ही हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है।

जो भी जरूरी होगा, टीएमसी करेगी
मोइत्रा ने कहा कि भाजपा (BJP) नहीं जीतेगी। पिछली बार इसने पिछले दरवाजे से एंट्री ली और सरकार चलाई। हमें सतर्क रहना होगा ताकि हमारी समस्याओं के कारण भाजपा (BJP) की सरकार न बने। जो भी जरूरी होगा हम करेंगे, हम वह नहीं कह रहे जो जरूरी है। यह आपको समझना है। जो भी जरूरी होगा, टीएमसी करेगी। इसमें कोई अहंकार शामिल नहीं है।